बी डी इंटर कालेज में राखी प्रतियोगिता

भगवान पुर 21 अगस्त (विजय त्यागी  )



रक्षाबंधन पर्व का आयोजन पूरे भारतवर्ष में उल्लास से मनाया जाएगा। बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर इस पर्व को कुछ नए अंदाज में मनाने का अनेक वर्षों से संकल्प लिया हुआ है विद्यालय प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग प्रतिवर्ष छात्र छात्राओं से राखी निर्माण प्रतियोगिता के अंतर्गत अनेक अच्छी अच्छी भावनात्मक सुंदर धर्मनिरपेक्ष राखियों का निर्माण कराते हैं उम्दा राखी निर्माता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हैं और साथ ही चयनित श्रेष्ठ राखियों को सीमा पर तैनात जवानों के लिए उनकी रक्षा की कामना से भेजते हैं। इस वर्ष दिनांक 21 अगस्त 2021 को शनिवार कक्षा 6 से 12 तक राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और रक्षाबंधन पर्व को यादगार बनाया गया। प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा अध्यापक कुमारी अर्चना पाल डॉ विजय कुमार त्यागी श्री निखिल अग्रवाल श्रीमती अनुदीप श्रीमती रितु वर्मा श्रीमती कल्पना सैनी तथा समस्त सरकार ने इस में अपना सहयोग एवं छात्रों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि यह पर्व मात्र भाई बहन का पर्व नहीं है अभी तो उन सभी के लिए है जो स्वयं की रक्षा के लिए सुरक्षा के लिए संरक्षण के लिए अपने भाई बहन माता पिता नेता तथा सैन्य बल से सौहार्दपूर्ण सुरक्षात्मक व्यवहार की भावना को उत्पन्न करने के लिए होता है। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार त्यागी ने कहा कि यह पर्व आज से नहीं अपितु सुरक्षात्मक भावना के लिए प्राचीन काल से प्रसिद्ध रहा है। इतिहास गवाह है कि अपनी सुरक्षा के लिए द्रौपदी ने श्री कृष्ण को, चित्तोड़ गढ़ की रानी कर्मावती ने हुमायूं को अपनी रक्षा के लिए रक्षा सूत्र प्रेषित किया था। वैदिक इतिहास के अनुसार यह पर्व श्रावणी उपा कर्म के नाम से मनाया जाता है जिसमें यज्ञोपवीत नामक पवित्र तीन सूत्रों को धारण कर विद्यार्थी अपनी माता पिता और गुरु ऋण को आजीवन स्मरण करते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लेता है। इस प्रकार इंटर कॉलेज भगवानपुर के इस प्रयास के द्वारा छात्र-छात्राओं में देश की रक्षा के लिए देश के सेनानियों के प्रति प्रेम एवं सम्मान के भाव को जागृत करते हुए एक नए तरीके से देश प्रेम का पल्लवन श्री संजय गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...