बी डी इंटर कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता

  भगवान पुर 25 अगस्त ((विजय त्यागी) 





 बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर  में *एक भारत श्रेष्ठ भारत* कार्यक्रम के अंतर्गत *पोस्टर प्रतियोगिता* का आयोजन किया गयाl     इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य  संजय गर्ग ने कहा कि *एक भारत श्रेष्ठ भारत* योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी राज्यों को उनकी संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन एवं तीज त्योहार से जोड़ना है जिससे देश की एकता एवं अखंडता को और अधिक मजबूती मिल सके तथा हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकें और उनकी भावनाओं को समझ सकें।इस योजना के तहत इस वर्ष उत्तराखंड का मित्र प्रदेश कर्नाटक है। इस योजना से उत्तराखंड के लोगों के कर्नाटक राज्य के लोगों से तथा कर्नाटक के लोगों के उत्तराखंड राज्य के लोगों से गहरे रचनात्मक एवं भावनात्मक संबंध स्थापित हो सकेंगे। *एक भारत श्रेष्ठ भारत* कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती रितु वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम एवं अभियान देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को पहचानने और उन्हें स्थापित करने में भी मदद करेगा तथा कर्नाटक राज्य के लोगों के बीच भाईचारा एवं अपनत्व की भावना जागृत करेगा।

           बी डी इंटर कॉलेज,भगवानपुर हरिद्वार में आयोजित *पोस्टर प्रतियोगिता* में 

*जबकि जूनियर वर्ग में*

 कक्षा 9 के अरविंद मंडल ने प्रथम स्थान

कक्षा 10 की मानसी धीमान ने द्वितीय स्थान

कक्षा 9 के प्रिंस शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl

*जबकि सीनियर वर्ग में*

कक्षा 11 की खुशी कश्यप में प्रथम स्थान

कक्षा 11 की प्राची जैमिनी ने द्वितीय स्थान

कक्षा 11 की हुमा मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

            इस अवसर पर संजय पाल निखिल अग्रवाल,नेत्रपाल, विजय त्यागी, सुधीर सैनी, रजत बहुखंडी पारुल देवी,जुल्फिकार, कु ललिता, श्रीमती कल्पना सैनी, रितु वर्मा, अनुदीप, संगीता गुप्ता तथा अर्चना पाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...