27 अगस्त को होगा टैंट व्यपारियो का सम्मेलन

 आॅल इण्डिया टेंट फेडरेशन की तीर्थनगरी में बैठक 27 को

टेंट व्यसायियों के समझ उत्पन्न कठिन हालात को लेकर होगी चर्चा-दाऊ दयाल अग्रवाल

हरिद्वार 25 अगस्त (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 कोरोना महामारी के कारण टेंट व्यवसायियों के समझ उत्पन्न विषम परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में टेंट व्यवसायियों के समझ उत्पन्न आर्थिक स्थिति की कठिन समस्याओं के साथ साथ सरकार को निरन्तर हो रही करोड़ो की राजस्व हानि विचार के लिए आॅल इण्डिया कमेटी आॅफ टेंट एसोसियेशन की बैठक 27 अगस्त को होगी। दो सत्रों में होने वाली बैठक में टेंट व्यवसायियों के समझ उत्तपन्न समस्या का समाधान,आर्थिक पैकेज की मांग पर विचार विमर्श किया जायेगा।  बैठक में आॅल इण्डिया टेंट फेडरेशन के अध्यक्ष रवि जिन्दल तथा महासचिव अनिल राव सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बैठक के दूसरे सत्र् में प्रदेश एसोसियेशन की द्वि-बार्षिक चुनाव भी सम्पन्न होंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड टेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल वृन्दावन टेंट हाउस ने बताया कि ज्वालापुर बहादराबाद स्थित होटल राॅयल वृन्दावन वैंकटहाॅल में आयोजित बैठक में प्रदेश के करीब दौ सौ सदस्यों के अलावा देशभर के टेंट व्यवसायी शामिल होगें। दाऊ दयाल अग्रवाल ने बताया कि पिछले डेढ साल से कोरोना महामारी के कारण टेंट व्यवसायियों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इतना ही नही टेंट व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों,हलवाईयों,वेटर,लाइट डेकोरेशन करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कोरोना के कारण शादी विवाह सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम नही होने के कारण टेंट व्यवसायियों का कारोबार पूरी तरह से ठप्प है। व्यवसायी आर्थिक तौर पर पूरी तरह से टूट चुके है। उन्होने बताया कि व्यवसाय के ठप्प होने से उद्यमियों के साथ साथ सरकार को भी करोड़ो रूपये की राजस्व हानि निरन्तर हो रही है। बैठक में कोरोना के कारण उत्पन्न हालात पर विस्तार से चर्चा कर समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया जायेगा। बैठक में व्यवसाय से जुड़े लोगों का भविष्य सुरक्षित और सुखद रहे,पर सदस्यों की ओर से सुझाव और परामर्श दिए जायेगे। उत्तराखण्ड टेंट एसोसियेशन के महासचिव सरदार हरभजन सिंह देहरादून ने बताया कि बैठक में एसोसियेशन से जुड़े प्रदेश के दौ सो के करीब टेंट व्यवसायियों के अलावा देश भर से प्रतिनिधि आयेंगे। उन्होने बताया कि बैठक के पहले सत्र में व्यवसाय के ठप्प होने से उत्पन्न स्थिति पर विचार विमर्श कर समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा। बैठक के दूसरे सत्र् में प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न होगा। बैठक को सफल बनाने को लेकर बुधवार को राॅयल वृन्दावन होटल में हुई बैठक में अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवल के अलावा बिजेन्द्र चैहान,श्याम लाल पाहवा,प्रशांत चैहान,तरूण कुमार,विशाल शर्मा,विजय कुमार,फुरकान अंसारी तथा दिलशाद आदि ने व्यवस्था की समीझा करते हुए दायित्व निर्धारित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...