हरिद्वार ग्रामीण 26 अगस्त (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज के वरिष्ठ चिकित्सक डा0
संजय गुप्ता के नेतृत्व में अनंत आत्म बोध जाग्रति ट्रस्ट ने निकट अंबेडकर बस्ती अंबूवाला पथरी में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर के पंचकर्म विभाग तथा बालरोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉ संजय गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर पंचकर्म विभाग ऋषिकुल हरिद्वार की कार्यदक्षता से 200 रोगियों को परामर्श दी गई रोगियों को निशुल्क औषधि तथा सेनिटाइजर दिये गये। डॉ संजय गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर पंचकर्म विभाग द्वारा हरिद्वार कुंभ 2020-21 में सक्षम द्वारा आयोजित नेत्रकुम्भ में सह-प्रबन्धक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नेत्र कुम्भ के सात स्थानों पर आयोजन, सम्पूर्ण प्रबंधन, 40 हजार रोगियों को परामर्श एवं निशुल्क चश्मा वितरण में अति उत्कृष्ट कार्य किया है।आज के चिकित्सीय कैम्प में बालरोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा गोसाईं, ऋषिकुल परिसर पंचकर्म विभाग से पी जी स्कोलर डॉ मानव ज्योति, डॉ दिव्या असवाल, डॉ रेशमा अरसे, डॉ मीनाक्षी, डॉ राहुल सिंह, डॉ गोपाल डॉ अनु ने सहयोग करके कैम्प को सफल बनाया व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए अनंत आत्म बोध जाग्रति टृष्ट का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment