काव्य धारा

 ग़ज़ल 


मेरा नाम लिखकर मिटाने लगे हैं।

मुझे इस तरह भी सताने लगे हैं।।


कसम झूठ मेरी वो खाने लगे हैं।

मेरा दिल वो यूं भी दुखाने लगे हैं।।


जफा पर जफाएं जो करते रहे हैं।

मुझे याद वादे दिलाने लगे हैं।।


वही जो मुझे दे रहे थे दुआएं।

वही जख्म फिर से दुखाने लगे हैं।।


वही चोट फिर से उभरने लगी है।

मजे जीस्त के अब तो आने लगे हैं।।


दुहाई दुहाई मेरे दिल दुहाई।

मुझे 'दर्द' फिर आजमाने लगे हैं।।


दर्द गढ़वाली, देहरादून 

09455485094


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...