मानव कल्याण आश्रम को मिला आक्सीजन कन्संट्रेटर

 विप्र फाउंडेशन ने मानव कल्याण आश्रम को भेंट किया आक्सीजन कन्संट्रेटर 

विप्र फाउंडेशन कोलकाता के राष्ट्रीय संयोजक सुशील कुमार ओझा ने श्री मानव कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती एवं स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती को अपने जन्म दिन पर भेंट किया आक्सीजन कन्संट्रेटर 

हरिद्वार 5 जुलाई(विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) 




   कोविड महामारी में ऑक्सीजन की कमी मरीजो में मृत्यु का मुख्य कारण रही। भविष्य में ऐसी समस्या का सामना करने के लिए विप्र फाउंडेशन कोलकाता के राष्ट्रीय संयोजक सुशील कुमार ओझा ने अपने जन्म दिन के अवसर पर मानव कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती महाराज एवं उनके शिष्य स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती  का आशीर्वाद लिया और उन्हें मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार, बदरी नाथ के लिए आक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किया। स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती महाराज एवं स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने विप्र फाउंडेशन कोलकाता और उसके राष्टीय संयोजक सुशील कुमार ओझा के इस मानवीय कार्य के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि परमार्थ के कार्यो से परमात्मा प्रसन्न होते है। आक्सीजन की कमी से मर रहे मरीज के लिए आक्सीजन कन्संट्रेटर एक वरदान है जो वर्तमान समय में एक आवश्यकता भी बन गई है। इस अवसर पर मानव कल्याण आश्रम के प्रबंध न्यासी अनिरूद्ध भाटी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज की ओर से विप्र फाउंडेशन कोलकाता का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...