अवैध डेरिया बनी गंदगी का सबब

 कालोनियो में अवैध डेरिया बनी गंदगी का सबब

जे वी जी, सोशल एंक्लेव, रमा विहार, मधुर विहार में अवैध डेरियो के कारण लोगों का रहना हो रहा है दूभर 

ज्वालापुर 2 जुलाई  नगर निगम हरिद्वार में शामिल नयी कालोनियो में अवैध डेरिया गंदगी का सबब बनी हुई है ज्वालापुर से लगे सीतापुर, जमालपुर कलाँ की जेवीजी कालोनी, सोशल एंक्लेव, मधुर विहार, रमा विहार आदि कालोनियो में अवैध डेरिया के कारण नालीयां और खाली प्लाट गोबर से भरे रहते हैं जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से आस पास के रहने वालो को परेशानियों का समना करना पड रहा है। समाजसेवी डा0 प्रदीप कुमार, गणेश अग्रवाल, शंकर लाल, साधु राम सैनी, श्रवण कुमार आदि लोगों का कहना है कि इन अवैध डेरियो के कारण सारे क्षेत्र में मक्खी, म च्चछर का प्रकोप बना रहता है। कुलदीप नामदेव, सतवीर चौधरी ने कहा कि इन अवैध डेरियो से निकलने वाली गंदगी सडको और रास्तों में फैली रहती हैं जिससे सारा वातावरण गंदा रहता है। लोगों का कहना है कि इस विषय में नगर निगम में शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती हैं। बताते चले कि यँहा उन लोगों की डेरिया भी है जो यँहा रहते नहीं है और डेरिया बना कर किराये पर दिये हुए हैं ऐसे लोगों में नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व चेयरमैन कमल जौरा भी है जिनके दबाव में नगर निगम अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते है क्षेत्र में पाँच से दस डेरिया है जिनकी गंदगी को हटाने की डेरी मालिकों ने कोई व्यवस्था नहीं की हुई है। इस समस्या से यहां पर रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस ने डॉक्टर नित्यानंद जी को किया स्मरण

हिमालय जैसा विराट व्यक्तित्व वाले थे डॉ. नित्यानंद जी -डॉ. नित्यानंद की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित  *हरिद्वार 10 फ...