लाल माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर से वितरित किया गया शरबत और फल

 निर्जला एकादशी पर लाल माता वैष्णो देवी मंदिर ने वितरित किया  शरबत और फल

हरिद्वार  21 जून (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)     ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर सप्तसरोवर मार्ग स्थित लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास के संयोजन में तीर्थ यात्रियो ,संतजनो को मीठा शरबत और फल वितरित किये गए। इस पर्व का महत्व बताते हुए  भक्त दुर्गा दास ने कहा कि ज्येष्ठ मास भगवान विष्णु को समर्पित माह हैं इस माह में गंगा स्नान, दान का विशेष महत्व है। यह पर्व भीषण गर्मी में मनाया जाता है इसलिए इस अवसर पर शीतल जल, रसीले फल,छाता,पंखा दान करने का विशेष महत्व है। यह पर्व हमे पीडित मानवता की सेवा करने का संदेश देता है। इस अवसर पर राकेश सकलानी, पंडित हीरा मणि, राहुल खत्री, राज अरोड़ा आदि ने सहयोग प्रदान किया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...