लालढा़ग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया स्मरण

 लालढा़ग /श्यामपुर 23 जून (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) 


 लालढांग भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यालय में देश की एकता अखंडता के लिए स्वतंत्र भारत के बलिदानी , जनसंघ के संस्थापक महान शिक्षाविद और चिंतक एवं सभी के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। उनके चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किए गए।उनके द्वारा किये कार्यो को याद कर मनाया गया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, दिनेश बडोला, सुरेंद्र रावत, सन्तराम सिँह, यादराम सिंह, सरिता अमोली,तारा सिंह, बंशी आदि।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाई गई नारद जयंती

* राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुलेखा डंगवाल*  -नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित हरिद्वार 18 म ...