गाँव -गाँव बाँटी जा रही होम आइसोलेशन कोविड किट एवं आइवर मेकटीन इम्यूनिट बूस्टर दवाई

 ग्राम विकास अधिकारी ने पंजनहेडी पंचायत घर में वितरित की कोविड किट 


हरिद्वार / बहादराबाद 1जून  (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)  ग्राम कोविड निगरानी समिति पंजनहेडी के तत्वावधान में पंचायत घर में ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र कुमार ने आशा कार्यकत्रीयो,समिति के सदस्यों के साथ करोना की रोकथाम के लिए बैठक कर उन्हें होम आइसोलेशन कोविड किट एवं आइवर मेकटीन इम्यूनिट बूस्टर दवाई वितरित की और आवश्यक जानकारी भी प्रदान करी। इस अवसर पर ए एन एम पूजा गुप्ता, युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा, प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने उपस्थित प्रतिभागीयो को अपने गाँव को कोविड से बचाव के उपाय बताये तथा उन्हें ग्रामीणो को वैक्सीन लगवाने और कोविड गाइड लाईन का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर युवक मंगल दल, आशा कार्यकत्री, आंगनवाडी कार्यकत्री तथा महिला मंगल दल की सदस्य उपस्थित रहें।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...