भाजपा प्रदेश कार्य समिति की वर्चुअल बैठक

हरिद्वार 19 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)    भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक  शनिवार को  संपन्न हुई।



  जनपद हरिद्वार में निवास करने वाले प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाजपा जिला कार्यालय से बैठक में जुड़कर प्रतिभाग किया बैठक का आयोजन प्रदेश मुख्यालय भाजपा देहरादून से किया गया बैठक शुरू होने से पूर्व कोरोना संकटकाल में दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा की गई राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ,संगठन महामंत्री अजेय कुमार द्वारा पदाधिकारियों को संबोधित किया गया बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार , राजेंद्र भंडारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बूथ स्तर तक किस प्रकार से क्रियान्वयन किया जाना है इसकी रचना बनाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब कल्याण को केंद्रित करते हुए हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय जिसके माध्यम से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी देशवासियों का टीकाकरण सरकार द्वारा मुफ्त में किया जाएगा एवं दीपावली तक 80 करोड़ देशवासियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह मुफ्त में राशन दिया जाएगा 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस, आपातकाल दिवस एवं जून के अंतिम रविवार को होने वाली  मन की बात कार्यक्रम के अतिरिक्त जिला एवं मंडल कार्यसमिति समय से कराने के निर्देश दिए गए कार्यसमिति में जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री आदेश सैनी, विकास तिवारी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति ,ओमप्रकाश जमदग्नि  ,सुशील त्यागी, श्यामवीर सैनी, पवन तोमर, ललित मोहन अग्रवाल ,मास्टर नागेंद्र कुमार, श्रीमती कमला जोशी, सुभाष चंद्रा ,जेपी शर्मा ,डॉ हर्ष कुमार दौलत उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

शिप्रा नदी के पूजन के साथ हुआ उज्जैन महाकुंभ का शंखनाद

उज्जैन महाकुंभ का श्री गणेश। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में देश भर से साधु-संतों का उज्जैन में जमावड़ा। हरि...