जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून को मिलेगा राष्ट्रीय दृष्टि बाधित सशक्तिकरण संस्थान का साथ, दिव्यांग जनों की मुश्किले होंगी कम


 *जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल पदाधिकारी एवं मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान के सचिव अनंत प्रकाश मेहरा राष्ट्रीय दृष्टिबाधित सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास से मिले।*

 देहरादून 20 जून (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)    डॉ हिमांग्शु दास के साथ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा चलाई जा रही दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण हेतु योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने निदेशक डॉ हिमांग्शु दास से माह के अंतिम शनिवार को दिव्यांगजन शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप केंद्र हेतु संस्थान की मल्टीडिसीप्लिनरी टीम द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर सेवा देने हेतु आग्रह किया।इसके साथ ही दृष्टि बाधित जनो हेतु एक पुस्तकालय स्टॉल की भी मांग की गई।

 जिसकी निदेशक महोदय द्वारा स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई। शीघ्र अति शीघ्र जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून हरबर्टपुर मे दिव्यांग बच्चों के जन्म से 06 वर्ष आयु वर्ग के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान में चल रहे दिव्यांगजन शीघ्र हस्तक्षेप एवं पहचान केंद्र की मल्टीडिसीप्लिनरी टीम अपनी

 सेवाएं देगी। जिसमें बच्चों के डॉक्टर,ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट,स्पीच थैरेपिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के साथ-साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ,मानसिक रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दिव्यांग बच्चों के एसेसमेंट एवं चिकित्सा हेतु अपनी सेवाएं देंगे।

 इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा दी जा रही दिव्यांग जनों हेतु विभिन्न योजनाओं का लाभ भी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान द्वारा निरंतर प्राप्त होता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...