सर्वेश्वर आश्रम में गंगा दशहरा पर भंडारे का हुआ आयोजन
ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वरानंद महाराज की स्मृति में संतजनो को वितरित किया भोजन
हरिद्वार 20 जून (
अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सप्त सरोवर मार्ग स्थित रानी गली के सर्वेश्वर आश्रम में महंत केशव चैतन्य के संयोजन एवं साध्वी राज माता के सानिध्य में गंगा दशहरा के अवसर पर ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वरानंद महाराज की स्मृति में संतजनो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मंडली के संतजनो को भोजन ,वस्त्र एवं दक्षिणा वितरित की गयी। इस अवसर पर महंत केशव चैतन्य महाराज ने बताया कि गंगा दशहरा के अवसर पर गुरु देव की स्मृति में यज्ञ, हवन का आयोजन किया गया जिसमें संतजनो ने प्रतिभाग किया और ब्रह्मलीन गुरूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की उनहोने बात कि गुरूदेव को हमारे बीच से गए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन वे सूक्ष्म रूप में सदैव हमारे साथ रहेंगे। इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा, शिव दास दूबे, विदित शर्मा, आकाश भाटी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment