मुख्य मंत्री का हरिद्वार दौरा


हरिद्वार 4 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 मुख्यमन्त्री तीरथ सिंह रावत ने  हरिद्वार में राजकीय जिला चिकित्सालय, कोविड-19 चिकित्सालय तथा दूधाधारी बाबा बर्फानी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार कोविड की रोकथाम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई को हमें मिलकर जीतना होगा। सभी को गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा और टीकाकरण पर भी फोकस करना होगा। इस मौके पर सीसीआर भवन में करीब 8.64 करोड़ रुपए लागत की योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इसके पश्चात अधिकारियों की बैठक ली और कोविड की  रोकथाम के प्रयासों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही विकास योजनाओं की समय सीमा और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।इस अवसर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सहित रूडकी, खानपुर, आदि के विधायक 

सहित प्रशासनिक अधिकारी और जिला भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...