बुद्धवार को होगा सक्षम की पत्रिका का विमोचन

 🚩 *23 जून को संघ कार्यालय देहरादून में सक्षम पत्रिका "समर्पण" का होगा विमोचन* 🚩

    हरिद्वार 21 जून(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   सक्षम की  पत्रिका "समर्पण" का  विमोचन देहरादून में संघ कार्यालय मे बुद्धवार 23 जून को होने जा रहा है उपरोक्त जानकारी  सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत ने प्रदान करते हुए बताया कि इस आयोजन  में सभी प्रान्त पदाधिकारियों एवम जिले व अन्य ईकाईयों के अध्यक्ष व सचिवों की उपस्थिति अनिवार्य  है।अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी इस शुभ अवसर पर बुलाया जाएगा। सभी अपेक्षित लोंगो को उनके वहटस्प नम्बर पर आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...