योग दिवस

 विश्व हिंदू संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर दी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं!

हरिद्वार  21जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू संस्था हरिद्वार जिला ईकाई द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा योग कर योग दिवस मनाया गया और सभी देशवासियों को संस्था की और से योग दिवस एवं निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं दी गई योग कार्यक्रम में मुख्य रूप से आए विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक देवेन्द्र प्रजापति ने कनखल दरिद्र भंजन घाट पर हरिद्वार जिले की टीम को योग कराया एवं सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रजापति ने कहा कि योग हिन्दुत्व संस्कृति से जुड़ा हुआ शब्द है व योग एवं प्रार्यणाम से चेहरे पर चमक व मनुष्य के शरीर को अंदरुनी शक्तिया मिलती है जो छोटी छोटी बीमारियो के साथ कोरोना जैसी भीषण बीमारी से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है प्रजापति ने संस्था पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए सभी देशवासियों से विनम्र प्रार्थना की कि सभी मनुष्य प्रतिदिन योग करें और स्वस्थ रहें एवं अपने छोटे छोटे बच्चों सहित सभी को योग के प्रति जागरूक करें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के संरक्षक धीर सिंह पवार ,संस्था कार्यालय प्रभारी राजकुमार प्रजापति ,संस्था युवा अध्यक्ष प्रशांत प्रजापति, युवा जिला प्रभारी पुरुषोत्तम प्रजापति, युवा जिला अध्यक्ष मयंक गील डीयाल, युवा कनखल नगर अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक विपिन राजपूत ,जतिन गुप्ता, मुकेश राजपूत, सागर पुंडीर, मुकेश कुमार ,अंकित सुधांशु लोधी, करण प्रजापति ,प्रदीप प्रजापति, रुद्राक्ष प्रजापति, शिवा लोधी, तुषार प्रजापति, रमन ठाकुर, अभय यादव, अजय राजपूत, दीपक प्रजापति ,रिंकू लोधी, निशांत प्रजापति, शुभम प्रजापति, विनीत प्रजापति आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें!

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...