पर्यावरण समिति ने तीर्थ यात्रियो को वितरित किये थैले

हरिद्वार 13 अप्रैल  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


कुम्भ महापर्व को स्वच्छ स्वस्थ एवं हरित कुम्भ बनाने के लिए पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ- 2021 की शिक्षण समिति  के पदाधिकारियों ने कुम्भ में आने वाले समस्त श्रध्दालुओं को थैले वितरण किए। और सभी से इस कुम्भ को पोलिथिन मुक्त कुम्भ बनाने के लिए आग्रह किया । समिति के महासचिव  व प्रथम मेयर श्री मनोज गर्ग जी के निर्देशन में आज समिति के सदस्य व आर॰ सी पी ग्रूप -- आईटीआर संस्थान के निदेशक - डॉक्टर अनुज शर्मा और मुख्य अथिति भगवानपुर थाने के थानाध्यक्ष श्री   पी डी भट्ट जी व शिक्षण संस्थान आरसीपी ग्रूप के शिक्षक डॉक्टर विनोद शर्मा ,डॉक्टर राजीव तोमर ,नीरज सेनी,रोहित कुमार,अंकुश कुमार व अन्य शिक्षकों ने सभी श्रध्दालुओं को थैले वितरित किए। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ नव निर्वाचित गन्ना समितियां के पदाधिकारी का स्वागत

जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की जयंती मनाते हुए समिति के चेयरमैन व डायरेक्टरों का किया सम्मान — भाजपा के जिला कार्यालय पर जयंती मनाते हुए मुखर्...