सुबोध राकेश ने किया वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ



*विधानसभा भगवानपुर के गांव  सिकंदरपुर भैंसवाल में वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन,पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने फीता काटकर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन*


*भगवानपुर*21 मार्च (राज किशोर वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


 विधानसभा भगवानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के स्थानीय एवं बाहर की टीमों ने भी हिस्सा लिया। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि युवाओं का भविष्य आज खेल में बढ़ रहा है। सरकार लगातार खेल में युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। इस शुभ अवसर पर राव राशिद नंबरदार,राव एजाज खान,राव आसकर खान,राव इमरान मास्टर,राव आरिफ,रिजवान कुरैशी,राव आरिफ,राव राकिब नंबरदार,पप्पू,राव वकार,राव जुनैद,इरफान ठेकेदार सभासद प्रतिनिधि,मेनपाल सिंह, नितिन पुंडीर, प्रशांत सैनी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...