कमेटी चलाने वाले ने लगाई फांसी

 कमेटी चलाने  वाले भीष्म जगवानी उर्फ भीम ने फाँसी लगा कर की आत्महत्या 

हरिद्वार /जमालपुर कँला 31 मार्च 


( दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)   कनखल थाने के अन्तर्गत जमालपुर कँला के दयाल एन्कलेव में कमेटी और ब्याज का काम करने वाले भीष्म जगवानी ने कर्ज और कमेटीयो का पैसा डूब जाने के कारण तनाव के चलते फांसी लगाकर सुबह अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली। भीम भाई के नाम से मशहूर कमेटी चलाने वाले की आत्महत्या हत्या से उसके धंधे में लाखो रूपया लगाने वाले  सफेदपोश नेताओ और पैसा लेने वालो में हडकमप मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...