एनसीसी कमांडर ने साझा किये अनुभव


 राजपथ परेड में प्रतिभागी रहे एनसीसी अंडर ऑफिसर दीपक कुमार ने साझे किये अपने अनुभव

ऋषिकेश, 10 फरवरी।(  अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)   राजपथ परेड में प्रतिभाग कर महाविद्यालय पहुंचने पर एनसीसी अंडर ऑफिसर दीपक कुमार ने साझे अपने अनुभव किये। एनसीसी अंडर ऑफिसर दीपक कुमार ने बताया कि मैं अंडर ऑफिसर दीपक कुमार आपको यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मुझे इस बार गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने का अवसर मिला। यह शिविर हर वर्ष की भांति इस वर्ष कुछ अलग सा रहा क्योंकि आप जानते है कि भारत देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसके कारण इस वर्ष कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया किन्तु ड्रिल में काफी प्रतिस्पर्धा रही। इस वर्ष देश भर से तकरीबन 500 कैडेटस ने प्रतिभाग किया जिसमें से 24 कैडेटस उत्तराखंड राज्य से चुने गए जिसमें से एक कैडेटस ऑल इंडिया बेस्ट कैडेटस में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 18 कैडेट्स ने राजपथ व 8 कैडेट्स गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुने गए वहां हमें प्रधानमंत्री आवास पर जाने का मौका मिला तथा प्रधानमंत्री जी के साथ फोटो भी लेने का अवसर मिला तथा मैंने गार्ड ऑफ ऑनर में प्रधानमंत्री जी को सलामी दी। यह मेरे जीवन का बहुत ही आनंदमयी क्षण रहा। अतः इस क्षण के लिए मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे गणतंत्र दिवस 2021 शिवर मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय ऋषिकेश पहुंचने पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन डॉ. सतेन्द्र कुमार तथा प्राचार्य प्रो. पंकज पंत तथा अन्य शिक्षकों ने दीपक का स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। अपने अनुभव को साझा कर दीपक अन्य एनसीसी कैडेटस के लिए प्रेरणा का स्रोत बने जिससे भाविष्य में अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता, डॉ. रुबी तबस्सुम, डॉ. एससी पंत, मयंक रैवानी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...