आस्ट्रेलिया मे हिंदी की पहचान सोमा नायर जी की कलम से 'दिल को छू लेने वाली सच्चाई '


 घर जैसा ही तो है

मै आता जाता रहूंगा

कुछ जरुरत हो तो फोन कर लेना

वृद्ध आश्रम में छोड़ते हुए 

बेटे ने मां को समझाया

तेरी उम्र के कितने लोग हैं

तेरा मन लग जायेगा

अब कुछ समझ 

हर उम्र कीजरूरत अलग होती है

हालात के साथ जीना सीख


पर मां को कुछ समझ न आया

उसे बस सच नजर आया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...