सूर्या गायत्री पहुँची परमार्थ निकेतन



🚩 *परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शास्त्रीय भजन गायक सूर्यगायत्री ने किया सहभाग*


💥 *एकजुटता और सामूहिकता ही स्थायी शक्ति का स्रोत-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज*


*ऋषिकेश, 4 फरवरी।*(अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 


परमार्थ निकेतन के पावन गंगा तट पर होने वाली विश्व विख्यात माँ गंगा जी की आरती में केरल के एक छोटे से गांव से आयी भारत की बेटी 13 वर्ष की सूर्यगायत्री ने सपरिवार सहभाग कर अपने भक्ति संगीत से इस शाम को दैवीय बना दिया। छोटी सी उम्र में ही सूर्य गायत्री ने दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के दिलों पर अपने संगीत के द्वारा मानों कब्जा कर लिया हो। सोशल मीडिया साइट पर उनके कई वीडियो उपलब्ध हैं। सूर्य गायत्री की आवाज का माधुर्य ‘परमपराम’- आध्यात्मिक संगीत श्रृंखला के माध्यम से आनन्द लिया जा सकता है जिसे इस्स कर्नाटक संगीतज्ञ द्वारा निर्मित किया गया है। 

सूर्य गायत्री अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन आयी और उन्होंने माँ गंगा के तट और परमार्थ परिसर में अपने आगामी आध्यात्मिक संगीत श्रृंखला वीडियों के कुछ हिस्से की रिकार्डिंग भी की। ‘वंदे गुरु परम्पराम’ सूर्यगायत्री की आध्यात्मिक संगीत श्रृंखला, में विशेष प्रस्तुति है जो संगीतज्ञ कुलदीप एम पई द्वारा निर्मित है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...