गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कुष्ठ विभाग ने कुष्ठ आश्रमो में वितरित किये फल और मिठाईयां

   हरिद्वार 26 जनवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  जिला कुष्ठ निवारण विभाग ने जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 एच एस बुद्धियाल के निर्देश में तथा स्वास्थ्य प्रशिक्षक  बी के गुप्ता के संयोजन में हरिद्वार के  6 कुष्ठ आश्रमो में गणतंत्र विश्व के अवसर पर फल और मिठाई वितरित की इस अवसर पर जिला कुष्ठ विभाग के कर्मचारी



गोरव शर्मा के साथ चंडी घाट स्थित चिदानंद कुष्ठ आश्रम, गंगा माता, महा दयालपुर, लालजी वाला  स्थित विवेकानंद, भीमगौडा में शिव मंदिर कुष्ठ आश्रम में फल, मिठाई वितरित की साथ ही कुष्ठ रोगियो की जांच और इलाज भी किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल...