सांसद आदर्श गाँव जमालपुर कंला में हो शीघ्र बालिका इंटर कालेज की स्थापना :-सुशील राज राणा



 बहादराबाद विकास खण्ड के ग्राम जमालपुर कंला के प्रधान सुशील राज राणा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक से अपने गोद लिए ग्राम जमालपुर कंला में विकास कार्य करवाने का आग्रह किया और अपनी घोषणा के अनुसार ग्राम जमालपुर कंला में बालिका इंटर कालेज की शीघ्र स्थापना करवाने की मांग की।समाजसेवी और भाजपा की वरिष्ठ नेता अनीता वर्मा ने कहा कि निंशक जी ने तीन वर्ष पूर्व सांसद ग्राम योजना के तहत हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के गाँव जमालपुर कंला को गोद लिया था लेकिन तीन वर्ष बाद भी यह आदर्श गाँव विकास की इंतजार कर रहा है उन्होने ने हरिद्वार के सांसद निशंक से अपनी घोषणाओ को धरातल पर उतारते हुए जमालपुर कंला में शीध्र बालिका इंटर कालेज की स्थापना करवाने का आग्रह किया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...