Subscribe To
जनसेवा में समर्पित जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया
रूद्ररप्रयाग 23 जनवरी (नितिन कुमार संवाददाता गोविंद कृपा रूद्ररप्रयाग) जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम (सीएम क्यूआरटी) के तहत शनिवार को प्राथमिक विद्यालय देवर-खडोरा में आयोजित शिविर में फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसमें 39 में से 34 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। क्षेत्रवासियों ने शिविर में सड़क, शिक्षा, पेयजल, क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते व पुलिया, आवास, शौचालय, गौशाला, पंचायत भवन निर्माण एवं आर्थिक सहायता से जुड़ी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिनका जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाधान किया। कुछ गांव एवं तोकों में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल सरकार की योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पेयजल कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत कोई भी परिवार पेयजल से वंचित नही रहेगा चाहे उसका नाम पोर्टल में दर्ज है या नही। सभी को पानी मिलेगा पीएम आवास से जुड़ी शिकायतों का समाधान करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि आवास के लिए जिन लाभार्थियों का नाम सूची में है भारत सरकार से धनराशि मिलने पर उनकों आवंटित की जाएगी और जो पात्र लोग छूट गए है उनका नाम भी सूची में वही नैल कुडाऊ में अनाथ बच्चे की परवरिश की समस्या पर जिलाधिकारी ने बच्चों की पेंशन लगाते हुए परवरिश करने वाले परिजनों को देने को कहा। राइका कुजौं मैकोट में साइंस लैब एवं लब्रोटरी उपकरण की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि लैब के लिए तत्काल उपकरण उपलब्ध कराए जा सके। जिले में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम (सीएम क्यूआरटी) के तहत 1 अक्टूबर से कार्य शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक शिविरों के जरिए विभिन्न विभागों से संबधित 265 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। बीते वर्ष अक्टूबर में क्यूआरटी का गठन किया गया जो शिकायतों का त्वरित समाधान कर रही है। वही दूसरी ओर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दशोली ब्लाक के देवर खडोरा गांव का भ्रमण कर अतिकुपोषित बच्चे अमित कुमार के घर पर जाकर उसका हालचाल जाना। इस बच्चे को जिलाधिकारी ने गोद ले रखा है। उन्होंने अति कुपोषित बच्चे को पौष्टिक आहार हेतु काजू, बदाम, छवारे, अखरोट, वाॅर्नबिटा, घी सहित विविध पौष्टिक सामग्री उपलब्घ कराते हुए उसके माता पिता को बच्चे का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। साथ ही बच्चे की बेसिक शिक्षा के लिए स्कूल किट एवं किशोरी किट भी प्रदान की। ऐसी जिला अधिकारी बँधाई की पात्र है और दूसरे अधिकारियों के लिए प्ररेणा स्रोत है जो अपनी ड्ययूटीको भार समझते है।
Featured Post
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी
लंढौरा रुड़की 19 मई राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment