गुरूदेव प्रकाश बने शिष्य और योगी विपुल महाराज को नियुक्त किया कोठरी


  हरिद्वार 5 जनवरी (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर)


प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने पंजाब के लुधियाना निवासी युवा को अपना शिष्य और योगी विपुल महाराज को आश्रम का कोठारी बनाया। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित ब्रह्मलीन म0म0स्वामी हंस प्रकाश महाराज के आठवें निर्वाण दिवस श्रद्धांजलि समारोह के दौरान यह घोषणा की गई। संतसमाज ने शिष्य बने गुरु प्रकाश और कोठारी योगी विपुल महाराज को माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...