शनि मंदिर में पूजा अर्चना

   हरिद्वार 2जनवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) दूधाधारी चौक के समीप ब्रह्मलीन इन्द्रा माता जी के द्वारा स्थापित शनि मंदिर को आज भव्य रूप से सजाया गया और भक्तजनो ने शनि भगवान की पूजा अर्चना कर प्रसाद प्राप्त किया।      हरिद्वार के भूपतवाला स्थित शनि देव मंदिर में वर्ष के प्रथम शनि वार को ट्स्ट की अध्यक्ष राधा रानी झा और महामंत्री धीरज झा के संयोजन में भव्य  आयोजन किया गया। जिसमें निंरंजनी अखाड़े के होने वाले आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलशा नंद गिरि जी महाराज एवं भक्तजन ने पूजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री निंशक जी के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि   ,भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरूद्ध भाटी, समाजसेवी अमित गुप्ता, सूरज शर्मा, संजय वर्मा, ललित पुरी, सहित भक्तजन उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

शुक्रवार को 11:00 बजे ऋषिकुल मैदान में मुख्यमंत्री की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे :-स्वामी यतीश्वरानंद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अवश्य पहुंचे ऋषिकुल मैदान: स्वामी यतीश्वरानंद — चार जुलाई दिन...