चाइनीज़ मांझा बन रहा है जान का दुश्मन

 चाइनीज़ मांझा बन रहा है जान का दुश्मन 

ज्वालापुर 29 जनवरी (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) पंतग उड़ाने वालो का शौक खुद उनके लिए अक्सर घायल हो जाने का  सबब बन जाता है लेकिन पतंगबाजो का चाइनीज़ मांझा लोगों की जान का दुश्मन बन रहा है। जमालपुर कंला के माया विहार निवासी विकास कुमार चाइनीज़ माझे से बुरी तरह घायल हो गया, मांझे ने जँहा उसके हाथ, गाल और गर्दन को काट दिया वही हेलमेट के सीसे को काटते हुए मास्क को काट कर चेहरे को भी जख्मी कर दिया घटना लाल पुल ज्वालापुर के निकट की है लेकिन प्रशासन एक आध बार छापेमारी कर चुप बैठा हुआ है और लोग आऐ दिन घायल हो रहे हैं।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...