Subscribe To
राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत समारोह को भव्य बनायेगा भाजपा पार्षद दल भाजपा जिला महामंत्री, मण्डल अध्यक्षों व नेता प्रतिपक्ष ने की भाजपा पार्षदों के साथ बैठक हरिद्वार, 02 दिसम्बर। (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार आगमन पर भाजपा पार्षद दल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व विधायक आदेश चौहान के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत करेगा। इस संदर्भ में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, राजकुमार अरोड़ा, भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल, उपेनता अनिरूद्ध भाटी ने भाजपा पार्षदों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड़ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यभार संभालने के पश्चात जेपी नड्डा जी के प्रथम बार हरिद्वार आगमन पर उनका दिव्य व भव्य स्वागत प्रत्येक कार्यकर्त्ता का संकल्प रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आगमन को लेकर कार्यकर्त्ताओं में अपार उत्साह व जोश बना हुआ है। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में हरिद्वार विधानसभा के पार्षद व कार्यकर्त्ता शांतिकुंज तथा विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा के पार्षद व कार्यकर्त्ता सप्तऋषि चुंगी पर जेपी नड्डा जी का पुष्प वर्षा व झण्डे दिखाकर भव्य स्वागत करेंगे। कार्यकर्त्ता मानव श्रृंखला बनाकर डोईवाला से लेकर हरिद्वार तक अनेक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिवादन करंेगे। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल व उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समूचा भाजपा पार्षद दल कार्यकर्त्ताओं का सहयोग लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत करेगा। शांतिकुंज आगमन पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विप्रजनों के साथ भाजपा कार्यकर्त्ता मदन कौशिक के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत करंेगे। पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में व राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में होर्डिग्स व बैनर लगायंेगे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी व राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय के प्रथम बार उत्तराखण्ड आगमन को लेकर कार्यकर्त्ताओं में अपार उत्साह है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तराखण्ड आगमन से कार्यकर्त्ताओं में नये जोश व उत्साह का संचार होगा। बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को भव्य बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री तरूण नैयर, अनिमेश शर्मा, पार्षद सपना शर्मा, सुनीता शर्मा, मोनिका सैनी, विकास कुमार विक्की, अनिल वशिष्ठ, परमिन्दर सिंह गिल, नेपाल सिंह, ललित सिंह रावत, प्रशांत सैनी, सचिन अग्रवाल, निशा पुण्डीर, संगीता गिरि, आशा सारस्वत, एकता गुप्ता, राजेन्द्र कटारिया, रेणु अरोड़ा, पिंकी चौधरी, विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, दीपक शर्मा समेत अनेक भाजपा पार्षदगण उपस्थित रहे।
Featured Post
8 मई बृहस्पतिवार को हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा
8 मई को हर की पौड़ी से होगा बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का शुभारंभ :-मंत्री प्रसाद नैथानी आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज ,मंगल...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment