हरिद्वार 3 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कुंभ कार्यों की समीक्षा हेतु हरिद्वार पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आगमन पर जिला कार्यालय लक्सर रोड पर जिला कार्यालय भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बना भव्य स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे तथा भाजपा का झंडा लेकर स्वागत किया मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है स्वागत करने वालों में जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, पार्षद मनोज परालिया, सुमित गुप्ता, संजय सिंह, कमल प्रधान, अमित वालिया, कमल राजपूत, सुनील प्रजापति, सनी पारजे, सुमित, ऋषभ ,अंकित, देशराज आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...