भगवान पुर में सडको का उद्घाटन



*भगवानपुर*20 दिसंबर (राज वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


 विधानसभा भगवानपुर के ग्राम खजूरी में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं पूर्व राज्य मंत्री/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने फीता काटकर सीसी रोड सड़क एवं इंटरलॉक टाइल का उद्घाटन किया।इस दौरान सुभाष वर्मा कहा कि विकास की राह पर हरिद्वार की जितनी भी विधान सभा है जिला पंचायत निधि के माध्यम से तेजी से विकास हो रहा है। पूर्व राज्य मंत्री/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा धीरे-धीरे लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा भगवानपुर में जिला पंचायत निधि के माध्यम से हम हर समस्या को दूर करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति सबका साथ-सबका विकास पर हम विकास कर रहे हैं। इस शुभ अवसर चंदन त्यागी मंडल अध्यक्ष,सुशील चेयरमैन, नितिन त्यागी,विजय त्यागी,बाबूराम त्यागी,मोनू प्रधान,रामपाल,सुशील, रिकी,राजू प्रधान,प्रताप,योगेश त्यागी, राधेश्याम,अली खान,फरमान त्यागी, हिमांशु कुमार,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल जी, मेनपाल,नितिन पुंडीर, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह जरूरतमंदों की मदद करना रोटरी का उद्देश्य-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार...