भाजपाईयो ने मृतक बालिका की आत्मा की शांति के लिए किया दीपदान

 हरिद्वार 22 दिसंबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


भाजपाईयो ने भूपतवाला में पार्षद अनिरूद्ध भाटी, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड के नेतृत्व में मृतक बालिका की आत्मा की शान्ति हेतु श्री गंगा जी से प्रार्थना करते हुए दीपदान किया। इस अवसर पर पार्षद विनीत जौली, सुनीता शर्मा, राजेश शर्मा, विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी,  अनिल वशिष्ठ, एवं भाजपा पदाधिकारीयो ने प्रतिभाग किया और गंगा जी से मृतक बालिका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...