भगवानपुर 2 दिसंबर (राज वर्मा संवाददाता भगवान पुर) - किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ० सुभाष कुमार नम्बरदार ने राष्ट्रपति महोदय के नाम प्रेषित भारत सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध करते हुए एस०डी०एम० भगवानपुर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हम किसान कृषि बिल का विरोध करते है, सरकार से बिल वापस लेने की मांग करते है। साथ मे राज वर्मा (प्रदेश सचिव), बाल चन्द्र, समन्थ, मुकेश प्रजापति, अशोक, गीता, बीरमति आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...