हरिद्वार / हरिपुर कला 20 नवम्बर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार के हरिपुर कला स्थित स्वामी योगानंद योग आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी योगानंद महाराज ब्रह्मलीन हो गए थे जिन्हें प्रतिदिन संतजन और उनके भक्तजन आश्रम में जा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे। नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरूद्ध भाटी, लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा, ग्राम हरिपुर कला की प्रधान गीतांजली जखमोला, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज जखमोला, समाजसेवी संजय वर्मा, अमर शदाणी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रह्मलीन स्वामी योगानंद महाराज के शिष्य स्वामी सत्यव्रता नंद महाराज ने बताया कि गुरूदेव की षोडशी और श्रद्धांजलि सभा 27 नवम्बर को आश्रम में ही आयोजित की जाएगी। जिसमें संत समाज गुरु देव को पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि अर्पित करेगा


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...