हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद की विधायक निधी से प्रारंभ हुआ दयाल एंक्लेव जमालपुर कंला में सड़क निर्माण हरिद्वार /जमालपुर कंला (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) जमालपुर कंला के दयाल एंक्लेव में विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद की विधायक निधी से बहुप्रतिक्षित सड़क के निर्माण कार्य शुरु होने कालोनीवासियों में हर्ष व्याप्त है भाजपा मंडल के महामंत्री सोहनवीर सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी चंद किरण, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा ने विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद महाराज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वामी जी के प्रयासों से पूरी विधान सभा में विकास कार्य हो रहे हैं। भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा ने बताया कि हमारी कालोनी में विधायक निधी से पहले भी कयी सडको, का निर्माण हुआ है। जिससे कलोनी का विकास हुआ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...