हरिद्वार 1 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) मन्सा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं जिसके चलते संत समाज चिंतित है प्रतिदिन हरिद्वार से उनके शुभचिन्तक संत और भक्तजन देहरादून जा कर उनकी कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज श्रीमहंत रविंद्र पुरी की तबियत में सुधार, कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे । श्री मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर बताया जा रहा है। देहरादून के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। इस दौरान हरिद्वार से लेकर अन्यों राज्यों के संत-महंतों और श्रद्धालुओं ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी रविवार को अस्पताल पहुंचकर श्रीमहंत की कुशलक्षेम जानी। बता दें कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी को डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। रविवार को डॉक्टरों ने चेकअप कर उनके स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी दी। उम्मीद जताई गई है कि कुछ दिनों में श्रीमहंत पूरी तरह स्वस्थ होकर हरिद्वार लौट आएंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...