*उत्तराखंड में डॉ. हरक सिंह रावत एक बड़े जनाधार वाले नेता है: संजय चोपड़ा।* सरकार ने जल्दबाजी में लिया निर्णय *हरिद्वार 25 अक्टूबर* उत्तराखंड सरकार में वन एवं पर्यावरण, श्रम सेवा योजन, कौशल विकास आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के विरोध में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, श्रमिक नेता संजय चोपड़ा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा हाईकमान से मांग की सरकार द्वारा जल्दबाजी में निर्णय लेकर डॉ. हरक सिंह रावत को कर्मकार बोर्ड से हटाया जाना के संबंधित पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे निर्णय पर हस्तक्षेप करें। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, श्रमिक नेता संजय चोपड़ा ने कहा वन एवं पर्यावरण, श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत उत्तराखंड में जनाधार वाले नेता है ऐसे में डॉ. हरक सिंह रावत को बिना विश्वास मे लिए जिस प्रकार का कदम सरकार द्वारा उठाया गया है, वह न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने स्वयं ही साइकिल वितरण प्रणाली पर शिकायत होने के उपरांत जांच बैठा दी थी, जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर ही कर्मकार बोर्ड के चेयरमैन पद से डॉ. हरक सिंह रावत को हटाया जाना कहीं ना कहीं उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने यह भी कहा डॉ. हरक सिंह रावत पूरे उत्तराखंड में एक बहुत बड़े जनाधार के नेता हैं जिनके प्रयास से उत्तराखंड में 2017 में भाजपा की सरकार स्थापित हुई और अब 2022 के चुनाव को दृष्टिगत सरकार द्वारा जल्दबाजी के निर्णय घातक सिद्ध हो सकते हैं। चोपड़ा ने यह भी कहा डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में ना लड़ने के निर्णय पर भाजपा हाईकमान को डॉ. हरक सिंह रावत को भाजपा संगठन की मुख्यधारा में लाकर बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए ताकि उत्तराखंड राज्य में पुनः 2022 में भाजपा सरकार की वापसी हो सके।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...