रूडकी 11 अक्टूबर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) खान पुर विधान सभा के रूडकी से लगे ग्राम टोडा कल्याणपुर में किसानों का जंगल जाने वाला एकमात्र रास्ता जिस की स्थिति काफी खराब थी वहां से पैदल निकल पाना भी मुश्किल हो रहा था और किसानों को अपनी फसल को गांव तक लाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसी दिक्कत को दूर करने के लिए विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा गांव के किसानों की बड़ी समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से सी सी रोड निर्माण कराया जा रहा है भाजपा लंढौरा मंडल के उपाध्यक्ष संजय सैनी, ठाकुर चंदन सिंह, सतीश नेगी, सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन का आभार प्रकट किया।उन्होने ने बताया कि कैंट क्षेत्र से लगे इस गांव की यह मुख्य समस्या थी जिसका समाधान होने जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ने मनाया विश्व पैरामेडिकल डे

** केयर कॉलेज में हुआ विश्व पैरामेडिकल दिवस का शानदार आयोजन** हरिद्वार, 8 जुलाई  बहादराबाद, हरिद्वार स्...