कोतवाली हरिद्वार मे प्रशिक्षु आई पी एस अधिकारी डा0 विशाखा ,,,ने शहर भर की रामलीला कमेटीयो के पदाधिकारीयो के साथ दशहरे मेले को लेकर मीटिंग की जिसमे दशहरे मेले को प्रतिकारात्मक रूप से मनाने का अहवाहन किया गया। कोविड 19 को लेकर पुलिस अधिकारी ने रामलीला समितियों से सख्ती के साथ गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा। मीटिंग में भूपतवाला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पार्षद अनिरूद्ध भाटी, महामंत्री अमित गुप्ता, संजय वर्मा, नीरज शर्मा, सूरज शर्मा, बडी रामलीला से रविकांत अग्रवाल, भीमगौडा रामलीला से लखन लाल चौहान, मायापुर रामलीला से भी पदाधिकारी उपस्थिति रहे। सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...