जिला चिकित्सालय अधीक्षक ने किया रक्त कोष के कर्मचारीयो सम्मानित। हरिद्वार 10 अक्टूबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) ज़िला चिकित्सालय हरिद्वार के प्रमुख अधीक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता और रक्तकोष प्रभारी डा रविन्द्र चौहान ने रक्तकोष के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए रक्तकोष में रक्त की उपलब्धता24 घंटे सुनिश्चित करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया जिसके लिए रक्तकोष के कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया जिसमें सर्व श्री डा रविन्द्र चौहान, डा विकास शर्मा, महावीर चौहान, नरेंद्र पाल चौहान, राखी जितवानं, रजनी चौधरी, दिनेश लखेड़ा, सतीश, नवीन बिनजोला, वर्णिक, अकलीम अंसारी, हरीश सेमवाल, मनोज चमोली, रैना नय्यर, धीरेंद्र सिंह, के एम जोसेफ, विकास, सिमरन, बेबी, को सम्मानित किया गया सभी कर्मचारियों ने डा राजेश कुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया ऒर कहा कि इस तरह सम्मान मिलने से कर्मचारियों में कार्य करने की और प्रेरणा मिलती है ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ नव निर्वाचित गन्ना समितियां के पदाधिकारी का स्वागत

जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की जयंती मनाते हुए समिति के चेयरमैन व डायरेक्टरों का किया सम्मान — भाजपा के जिला कार्यालय पर जयंती मनाते हुए मुखर्...