(उत्तराखंड योजना आयोग के पूर्व सदस्य विमल कुमार की कलम से) देश की जनता अपने प्रिय नेता भारत रत्न स्व ० अटल बिहारी वाजपेयी जी पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी द्वितीय पुण्य तिथि परश्रद्धासुमन अर्पित कर रही है श्र्धेय अटल जी ने भारत व भारतीय परम्परा का परचम पूरी आन बान व शान से अपनी सूझबूझ से पूरी दुनिया में लहराया पोखरन में परमाणु परीक्षण कर दुनिया में भारत व भारतीयों का मस्तक गर्व से ऊँचा किया दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत भी एक महाशक्ति परमाणु सम्पन्न देश है परन्तु साथ ही शांति का प्रबल समर्थक देश भी है श्र्धेय अटल जी के प्रधानमंत्री काल में ही भारत ने विकास की नयी परिभाषा लिखी जो अब मा नरेन्द्र मोदी जी स्व० अटल जी के द्वारा आरम्भ की गयी विकास की गंगा को अपने कुशल व निस्वार्थता पूर्वक क़ार्यो से तेज़ी से प्रवाह कर रहे है सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ भारत की जनता की सेवा व देश की विकास यात्रा जो अटल जी द्वारा आरम्भ की गयी थी उसे कुशलता से संचालित कर रहे है स्व० अटल जी संगठन के कुशल शिल्पकार रहे है उन्होंने ही अपनी साधना व स्नेह पूर्वक कार्य सिद्धि से वर्तमान भारत सरकार में अधिकांश महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे नेतागणो को सामाजिक. राजनैतिक .देशभक्ति व माँ भारती के सेवा की शिक्षा प्रदान कर एक सच्चा देशभक्त व समाज सेवक के रूप में स्थापित किया तभी आज देश की बागडोर सुरक्षित हाथों में है जिससे भारतवासी सुखी व सुरक्षित जीवन जी रहे है हम सभी भाग्यशाली है कि हमने भारत जैसे देश में जन्म लिया है और श्र्धेय अटल जी जैसे संत प्रवृत्ति के महान व्यक्तित्व के क़ार्यो की सुगंध का अनुभव किया है स्व अटल जी की माँ गंगा के प्रति सदा बहुत गहरी आस्था रही हरिद्वार से भी उनका बेहद लगाव रहा मै उन भाग्यशाली कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्ता रहा हूँ जिसको अटल जी का विशेष स्नेह व सानिध्य सदा हर अवसर पर मिला है श्र्धेय स्व ० अटल जी को भाव पूर्ण श्रधांजलि व कोटि कोटि नमन 🙏🙏🕉🕉


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...