संस्कृत ज्ञान के बिना योग का समग्र ज्ञान होना असम्भव : रोहित चौबे हरिद्वार, 05 अगस्त। (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) संस्कृत सप्ताह के छठेे दिन ऋषि संस्कृत महाविद्यालय खड़खड़ी हरिद्वार में संस्थाध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण जी महाराज के संरक्षकत्व तथा प्राचार्य डॉ. भारतनन्दन चौबे के निर्देशन में योग का समग्र ज्ञान संस्कृत ज्ञान के अधीन विषय पर शोधपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्याता ऋषिकेश विन्यासा योग सेन्टर के योग प्रशिक्षक डॉ. रोहित चौबे रहे। इस अवसर पर रोहित चौबे ने अपने व्याख्यान में कहा कि संस्कृत ज्ञान के बिना योग का समग्र ज्ञान होना असम्भव है। उन्हांेने कहा कि योग शब्द की निष्पत्ति ही संस्कृत की युजि योगे धातु से हुई है। अन्त में मंच के संचालक डॉ. तारादत्त अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापित के साथ ही वक्ता का विस्तृत परिचय गणमान्यजनों के समक्ष दिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...