राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह में स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की कमी बहुत महसूस हुई:-स्वामी शिव पूजन दास हरिद्वार 5अगस्त भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज के अन्नय सेवक स्वामी शिव पूजन दास महाराज ने आज राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर अपने गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज को स्मरण करते हुए कहा कि आज के दिन पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, राम चन्द्र परमहंस जैसी महान विभूतियो की कमी महसूस हो रही हैं लेकिन यह सुखद अहसास भी हो रहा है कि गुरूदेव ने जो सपना देखा था वह साकार हो रहा है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...