राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह में स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की कमी बहुत महसूस हुई:-स्वामी शिव पूजन दास हरिद्वार 5अगस्त भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज के अन्नय सेवक स्वामी शिव पूजन दास महाराज ने आज राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर अपने गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज को स्मरण करते हुए कहा कि आज के दिन पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, राम चन्द्र परमहंस जैसी महान विभूतियो की कमी महसूस हो रही हैं लेकिन यह सुखद अहसास भी हो रहा है कि गुरूदेव ने जो सपना देखा था वह साकार हो रहा है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...