हरिद्वार 5 अगस्त (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर सप्त सरोवर गंगा तट हरिद्वार में भव्य उत्सव विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति और म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज की अध्यक्षता में मनाया गया गंगा मैया का दूध अभिषेक दीपदान किया गया कार्यक्रम में पधारे महामंडलेश्वर हरि चेतना नंद जी महाराज उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी महंत कमल दास जी,भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि, श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज एवं अन्य सभी संत महापुरुषों एवं भक्तगण उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...