हरिद्वार 13 अगस्त (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भूपतवाला स्थित श्रीस्वामिनारायण आश्रम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया आश्रम के संचालक श्रीस्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में भगवान श्री स्वामिनारायण का भव्य श्रृंगार किया गया और उन्हें छप्पन भोग अर्पित किये गए। बटूक ब्राह्मणो ने भथन कीर्तन में भजन और नृत्य कर उल्लास प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...