भगवान पुर 13 अगस्त (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) देश में कोरोनावायरस के चलते हुए श्रीजाहर वीर गोगा महाड़ी मेले का आयोजन नहीं हो पाया है, सुंदरलाल कोशिश के माध्यम से प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद,* *भगवानपुर* । ग्राम चुड़ियाला में श्रीजाहर वीर गोगा जी की महाड़ी पर इस बार कोरोनावायरस के चलते हुए मेला का आयोजन नहीं हो पाया है। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इस शुभ अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहां की गोगामेड़ी पर प्रसाद चढ़ाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है इस शुभ अवसर पर सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष भगवानपुर,सुंदर लाल कौशिक,गोपीचंद,गोपाल कौशिक,निखिल कौशिक,सुनील सैनी,सुधीर सैनी,अशोक कश्यप, सोनू कश्यप, सचिन कुमार, संजीव कुमार,रोहित कुमार,ईसम पाल,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल जी, फूल कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...