होम्योपैथिक चिकित्सा के सशक्त हस्ताक्षर ब्रह्मलीन स्वामी वैराग्यनंद पुरी महाराज की तप स्थली और कर्म भूमि दयानंद नगरी में स्थित होम्योपैथिक को चिकित्सा क्लीनिक को डाक्टर सुधीर अग्रवाल बडी तन्मयता और समर्पण भाव के साथ चला रहे हैं। स्वामी वैराग्यनंद पुरी महाराज की सेवा, चिकित्सा की विरासत को जँहा संस्कृत भारती समर्द्ध कर रही है वही होम्योपैथिक चिकित्सा को जन जन तक पहुचाँने का काम भी कर रही है। संस्कृत भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रांतीय संगठन महामंत्री योगेश विधार्थी ने बताया कि डाक्टर सुधीर अग्रवाल असाध्य रोगो का होम्योपैथिक चिकित्सा से इलाज करते हैं संस्था की ओर से दवाई भी निशुल्क दी जाती है। उन्होने बताया कि वर्तमान में करोना से बचाव के लिए प्रति दिन सुबह 7 से 9 निःशुल्क होम्योपैथिक दवाई वितरित की जाती है तथा सांयकाल 5से 7 तक डाक्टर सुधीर अग्रवाल पेशेंटस को निशुल्क देखते हैं और दवाई देते हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...