हरिद्वार विधान सभा में निरंतर मजबूत हो रही हैं भाजपा शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी और दीन हीन गरीब मरीजो के मसीहा वैद्य एम आर शर्मा ने अपने साथियों के संग भाजपा ज्वाइन की दूसरी ओर युवा तीर्थ पुरोहित आदित्य झा के नेतृत्व में युवाओ ने भाजपा का दामन थामा, भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी की कार्य प्रणाली से प्रभावित हो कर भाजपा में आने वाले लोगों का स्वागत स्वयं मदन कौशिक, मुकेश कौशिक, मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी, राजकुमार एडवोकेट, पार्षद विकास विक्की, गगन नामदेव, कमल ब्रजवासी आदि ने किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...