हरिद्वार मे श्रीस्वामिनारायण सम्प्रदाय की प्रतिष्ठित संस्था श्रीस्वामि नारायण आश्रम के नीलकंठ के निकट गटू घाट गाँव में बने आश्रम में श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में भगवान शिव का गंगा जल, से अभिषेक किया गया। सुबह हरिद्वार मे गंगा स्नान करने के उपरांत गटूघाट मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज, सहित विप्रजन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...