हरिद्वार 20 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) तीर्थ नगरी हरिद्वार मे गरीबदासी सम्प्रदाय के संरक्षक संत समाज में भीष्म पितामह की उपाधी से विभूषित ब्रह्मलीन म0म0 स्वामी डा0 श्याम सुंदर दास शास्त्री जी महाराज को उनकी प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित संतजनो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...